नर्मदापुरम ।नर्मदापुरम के किसान सत्यनारायण तिवारी, शासकीय स्कूल में शिक्षिका अनिता तिवारी के बेटे आदित्य नारायण तिवारी एम पी पी एस सी की टापर लिस्ट में बनाया स्थान। दूसरा स्थान किया प्राप्त। 2021 में भी एम पी पीएस सी में सिलेक्शन हुआ था। आदित्य तिवारी कॉम्पटीशन एग्जाम की ऑनलाइन क्लास भी सोशल मीडिया के माध्यम से देते थे।