नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में सालाना FASTag पास की घोषणा की थी, जो 15 अगस्त से देशभर में शुरू हो जाएगा। इस पास को NHAI की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
सालाना पास की खास बातें:
लागत और वैधता:
इस पास के लिए आपको ₹3,000 खर्च करने होंगे। यह पास पूरे साल या 200 ट्रिप्स तक के लिए वैध होगा, जो भी पहले पूरा हो।
किसके लिए:
यह सुविधा केवल निजी वाहनों जैसे कार, वैन और जीप के लिए है। व्यावसायिक वाहन (commercial vehicles) इसमें शामिल नहीं हैं।
इस नए पास से उन लोगों को फायदा होगा जो टोल प्लाजा से अक्सर यात्रा करते हैं, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।