Friday, April 19, 2024
HomeBreaking Newsअर्नब गोस्वामी के खिलाफ कई FIR, छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव भी पहुंचे...

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कई FIR, छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव भी पहुंचे पुलिस थाना

पालघर मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ बोलने से भड़की कांग्रेस

अर्नब के सपोर्ट और खिलाफ में ट्विटर पर ट्रेंड चले

रायपुर। रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी का वैसे तो खबर बनना कोई नई बात नहीं है। इस बार अर्नब पालघर मामले में सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी कर पुलिस के फेर में ऐसे फंसे हैं कि उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर हो गई।
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या पर अपने चैनल की डिबेट में अर्नब ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दीं कि अब कांग्रेस नेता ही उनसे जवाब मांगने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ रायपुर पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर कराई है। उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी FIR के लिए आवेदन दिया था। जिसमें पालघर मामले को लेकर भड़काऊ बयान देने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करने को लेकर गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर सहित कई शहरों और जम्मू कश्मीर से लेकर कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता FIR करा रहे हैं।

भूपेश बघेल ने भी बताया अपराध

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रिपब्लिक टीवी पर साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के प्रयास का आरोप लगाया है। बघेल ने कहा कि यह भाषा दंडनीय अपराध की श्रेणी में आती है।

खूब ट्रेंड हो रहे अर्नब

कल प्रसारित रिपब्लिक चैनल की इस डिबेट को लेकर अर्नब गोस्वामी के पक्ष और विपक्ष में ट्विटर पर ट्रेंड चल रहे हैं। इन ट्रेंड पर जमकर ट्वीट हो रहे हैं। ये हैं ये चल रहे ट्रेंड

IsupportArnabGoswami

ArnabExposesSonia

ArrestAntiIndiaArnab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS