ग्वालियर केंद्रीय विद्यालय-2 के दो टीचर पर एफआईआर,टीचर रश्मि गुप्ता, दिवाकर शर्मा के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज,9वीं के एक छात्र ने टीचर्स की प्रतड़ना से पिया था फिनाइल,दोनों शिक्षकों पर छात्र को प्रताड़ित करने का था आरोप,परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे,जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई,8 नवंबर 2024 को पिया था छात्र ने फिनाइल, महाराजपुरा थाना पुलिस ने किया केस दर्ज।
ग्वालियर में कक्षा 9वीं के एक छात्र के फिनाइल पीकर सुसाइड का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के दो स्कूली टीचर के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। दोनों शिक्षक छात्र को प्रताड़ित करते थे, उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे। यही वजह है कि मानसिक रूप से परेशान छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया था।दरअसल 14 साल का पीड़ित छात्र ग्वालियर के डीडी नगर का रहने वाला है। वह भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में 9वीं कक्षा का छात्र है। 8 नवंबर की सुबह वह स्कूल गया था। वहां से घर लौटा और टॉयलेट में रखी फिनाइल पी ली। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। दोपहर में पिता घर पहुंचे तो बेटे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया।
इस दौरान छात्र की कॉपी से परिजन को एक सुसाइड नोट मिला था। जिसने सभी को चौका दिया था। छात्र ने स्कूल की कॉपी में लिखा था कि मैं 9वीं कक्षा का छात्र हूं। मुझे मेरी मैम रश्मि गुप्ता और दिवाकर सर टॉर्चर करते हैं। रश्मि मैम मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी देती हैं। मैं इनसे परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। मेरे इस कदम के जिम्मेदार रश्मि मैम और दिवाकर सर हैं। दोनों शिक्षक उसे बार-बार टॉर्चर कर रहे थे। छात्र को डर था कि वे उसे 9वीं से 10वीं क्लास में नहीं जाने देंगे। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्र को प्रताड़ित करने वाले टीचरों पर मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट – नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी, महाराजपुरा सर्किल, ग्वालियर