सीहोर जिले के ग्राम शाहपुर कौड़िया में एक टेंट हाउस की दुकान में आज सुबह भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।बताया गया है कि आग सुबह करीब 5 बजे लगी, जब दुकान से धुआं निकलता देख गांव वालों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड चालक आरिफ खान और फायरमैन कमरुद्दीन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
दुकानदार रमेश परमार के मुताबिक, आग इतनी तेज़ी से फैली कि दुकान में रखा लगभग ₹5 लाख का सारा सामान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की सहायता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे कोई और बड़ा नुकसान होने से बच गया।