मुंबई। अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्म टाइगर 3 का सिनेमाघरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन इस बीच कुछ बेवकूफ प्रशंसकों के द्वारा की गई एक हरकत दर्शकों की जान पर बन आई। एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने खुद ‘टाइगर’ को नाराज कर दिया है। महाराष्ट्र के मालेगांव में फिल्म ‘टाइगर-3’ के शो के दौरान एक मूवी थियेटर के अंदर पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है। पटाखे फोड़ने के बाद सिनेमा हॉल में अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना को लेकर सलमान खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। सलमान खान ने सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़े जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,मैंने टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुना, यह खतरनाक है. आइए खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें, सुरक्षित रहें।
Tiger 3 : सिनेमा घर में जमकर फोड़े पटाखे, आफत में पड़ी दर्शकों की जान
