Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsसावन माह में पहले 11 दिन किया व्रत फिर नदी में फेंककर...

सावन माह में पहले 11 दिन किया व्रत फिर नदी में फेंककर युवक की हत्या….

छतरपुर के थाना सिविल लाइन पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति शिवम मिश्रा की हत्या का 2 दिन में किया खुलासा, SDERF व पुलिस टीम ने धसान नदी से की शव की तलाश,हत्या के मुख्य आरोपी दिव्यांशु सहित दो आरोपी गिरफ्तार,हत्या के आरोपी राहुल विश्वकर्मा पर जिला पन्ना सहित चोरी के तीन अपराध पूर्व से दर्ज

दिनांक 1 अगस्त 2024 की रात्रि थाना सिविल लाइन में शिवम मिश्रा उम्र 26 साल के गुम होने की रिपोर्ट पर गुमशुदगी कायम की गई थी। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एकत्रित भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य अनुसार संदेही राहुल विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेकर साइंटिफिक तरीके से पूछताछ की गई।राहुल ने मित्र दिव्यांशु पलिया के कहने पर शिवम मिश्रा को सीसीटीवी कैमरा लगाने के बहाने बुलाया गया था, दिव्यांशु पालिया की शिवम मिश्रा से पुरानी रंजिश चल रही थी। *पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए।*गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के मुख्य आरोपी दिव्यांशु की तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर दिव्यांशु व शिवम से एक महिला मित्र को लेकर पुरानी बुराई चल रही थी, जिस कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया। *बरामदगी हेतु तीन दिन चला सतत सर्चिग अभियान-* गुम व्यक्ति शिवम मिश्रा की तलाश SDERF टीम एवं थाना पुलिस टीम द्वारा धसान नदी में प्रारंभ की गई। नदी की जलस्तर ऊंचा व प्रवाह तेज होने से तलाश में काफी कठिनाई हो रही थी, तलाश अभियान जारी रहा। कड़ी मेहनत से अलीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत गंज करारा गांव के पास धसान नदी में शिवम मिश्रा के शव को दस्तयाब कर शिनाख्तगी की गई। उक्त गुमशुदा प्रकरण में हत्या की समुचित धाराओं के अन्तर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मृतक की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किये गये। हत्या के आरोपी राहुल विश्वकर्मा पर जिला पन्ना सहित चोरी के अपराध पूर्व से दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ, अन्य आरोपियों की तलाश, मामले में विवेचना जारी है। टीम द्वारा विभिन्न स्थानो में लगातार दविश दी जाकर अपराध से संबंधित साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। *कार्यवाही मे सराहनीय योगदान-* निरी0 बाल्मीक चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन टीम नेतृत्व, उनि. धर्मेन्द्र रोहित, उनि डीडी शाक्य थाना प्रभारी अलीपुरा, सउनि उमाशंकर त्रिपाठी, प्रआर राजू वर्मा, प्रआर. प्रहलाद कुमार, प्रआर. ब्रजेन्द गुप्ता, प्रआर. सत्येन्द्र त्रिपाठी, आर. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी आर. पवन, आर. चन्दशेखर प्रजापति, आर. हरेन्द, आर. भूपत, आर. दिनेश मिश्रा, सायबर सेल से प्रआर. किशोर कुमार, आर. विजय सिंह, आर. धर्मराज पटेल, आर. राजीव सिंह एवं SDERF टीम प्रभारी विनीत तिवारी प्लाटून कमाण्डर, संजय गौर प्लाटून कमांडर, परमलाल कोंदर(बोट चालक), अजय साहू, दिनेश सौर, अरूण राजपूत, मोहन चन्देल, वनवारी कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member