दमोह में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शहर की सुभाष कॉलोनी में नाले उफान पर आने से पानी घरों में घुस गया है। जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सुधीर कोचर के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा है।कलेक्टर ने खुद रात भर कैंप लगाकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है।
हालात को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं।सुधीर कोचर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और उन्हें सुरक्षित रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के बाद कई निचले इलाकों में जलजमाव हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं ताकि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो सके।