कोलकाता। कोलकाता में सोमवार रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे शहर का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इस आपदा में अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें से कुछ की मौत कथित तौर पर करंट लगने से हुई है।
लगातार बारिश के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। जलभराव के कारण शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन बारिश की वजह से इसमें बाधा आ रही है।