https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, December 26, 2025
HomeBreaking Newsबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक गिर कर घायल।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक गिर कर घायल।

उमरिया – विदेश से आये मेहमानों की मेहमान नवाजी किस दर्जे तक की जाती है, उसका उदाहरण आज सुबह देखने को मिला, जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आई विदेशी पर्यटक महिला को रिसोर्ट मैनेजमेंट ने गंभीर हालत में उसके हाल पर छोड़ दिया, दर्द से तड़पती महिला से रहा नहीं गया तो उसने 108 एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए सामोद सफारी होटल बुलाया जहां महिला और उसकी एक दोस्त 108 के माध्यम से उमरिया जिला अस्पताल पहुंची जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जाकर जबलपुर रिफर कर दिया गया। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों पहले USA से बांधवगढ़ सफारी के लिए पामिला पति थामस वार्नर उम्र 65 वर्ष जो कि नेशनल जियोग्राफी चैनल की एक सदस्य भी हैं, वो अपनी दोस्त के साथ आई थी, जिसने बांधवगढ़ स्थित सामोद सफारी रिसोर्ट बुक कराया था और आज उसका चेक आउट भी होना था मगर उसके पहले रात में लगभग 2 बजे बाथरूम में गई तो वहां चक्कर खाकर गिर गई जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आई।

घटना की जानकारी सामोद सफारी मेनेजमेंट को दी गई, जिस पर घटना के घंटों बाद जब होटल संचालक से कोई मदद नहीं मिली तो विदेशी महिला पर्यटक पामेला ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल आई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जबलपुर रिफर कर दिया है। घटना को लेकर सिविल सर्जन डा. के सी सोनी ने बताया कि विदेशी पर्यटक महिला के सिर पर चोट थी जिसका इलाज कर जबलपुर रिफर किया गया है। वहीं इस मामले में सामोद सफारी होटल का मैनेजमेंट देख रहे अंशुमान शाह ने बताया कि यूएसए से आई 65 वर्षीय महिला पर्यटक नीद की गोली लेती हैं और शायद उसी के कारण रात में बाथरूम गईं और वहीं चक्कर खाकर गिर गईं, वह विदेशी महिला पर्यटक हमारे होटल में थी, उनको 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया और वहां से जबलपुर रिफर कर दिया गया है जो गाड़ी हायर कर जबलपुर गई हैं, वहां से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली जाएंगी उसके बाद वो वापस यूएसए जाएंगी।गौरतलब है कि होटल प्रबंधन की जबाबदारी थी कि जैसे ही विदेशी महिला पर्यटक बाथरूम में गिर कर घायल हुई वैसे ही उनको होटल के वाहन से तत्काल इलाज के लिए भेजना था लेकिन होटल प्रबंधन उनको 108 एम्बुलेंस से घंटो बाद जिला अस्पताल भेजा जो समझ से परे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam