ग्वालियर, घर बैठे मूवी रेटिंग के जरिए डॉक्टर की बेटी से जालसाजों ने 41 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, मामला ग्वालियर का है जहां शातिर ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर एड कर मैसेज भेजा.. मैसेज में कहा गया की घर बैठे 5हजार रुपए रोज कमा सकते हैं, ठगी की शिकार फरियादिया की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।वीओ- शहर के निजी नर्सिंग होम संचालक डॉ.देवेंद्र गुप्ता की बेटी दिशा गुप्ता ऑनलाइन ठगी की शिकार हुईं है,गौरतलब है कि दिशा को अनजान नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ लिया था.. इसके बाद उनके पास लगातार मैसेज आने शुरू हो गए कि पार्ट टाइम जॉब करके घर बैठे हीं 5 हजार रुपए रोज कमा सकते हैं, उन्हें सिर्फ कुछ मूवीज की रेटिंग देने का काम करना होगा, इसके बाद दिशा ने पार्ट टाइम जॉब करने के मैसेज पर दिए गए नंबर पर बातचीत की..जहां जालसाजों ने उन्हें COIN दशक कंपनी का कर्मचारी बताकर कहा कि जितना पैसा लगाओगे उतना कमाओगे यह ऑफर देकर दिशा से अलग-अलग टास्क के नाम पर 41 लाख 49 हजार 169 रुपए ले लिए गए.. लेकिन रिटर्न के नाम पर दिशा के खाते में एक पैसा भी नहीं आया.. जिसके बाद दिशा ने अपना पैसा वापस भी मांगा लेकिन ठगों ने पैसा लौटने से मना कर दिया, ठगी की यह वारदात 9 जून से 10 जुलाई के बीच हुई है..बहरहाल ठगी की शिकार हुई निशा गुप्ता की शिकायत पर साइबर पुलिस ने अज्ञात तो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।बाइट- षियाज के. एम. ASP, क्राइम ब्रांच,ग्वालियर।