नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। आज 13वें दौर की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने बताया कि समझौते के लगभग 60% चैप्टर्स पूरे हो चुके हैं। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्ष एक संतुलित और निष्पक्ष समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि यह समझौता दोनों क्षेत्रों के व्यवसायों और लोगों के लिए “जबरदस्त फायदे” और “ढेर सारे मौके” खोलेगा।