Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलिवुड के उन कपल्स में से एक हैं, जिनके बीच की ऑसम केमिस्ट्री दूसरों को कपल गोल्स देती नजर आती है। शादी के बाद भले ही इस अदाकारा ने ऐक्टिंग को भी बाय-बाय कह दिया था, लेकिन ग्लैमर से उनका नाता अभी भी बरकरार है। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला था, जब उन्होंने एक इवेंट के लिए खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहनी थी।
देशमुख परिवार कि इस बहू ने इवेंट के लिए फ्रॉक पैटर्न की ड्रेस चुनी थी। इसमें ऊपर पूरी तरह से शीयर मटीरियल था, जिस पर थ्रेड वर्क कर लाइनिंग डिजाइन बनाई गई थी। इसमें सीक्वंस भी स्टिच किए गए थे, जो उसमें ब्लिंग एलिमेंट को ऐड कर रहे थे।
जब जेनेलिया डिसूजा को भी रिपीट करना पड़ गया अपना तीन साल पुराना लहंगा, देखिए PHOTOS
ड्रेस में शीयर मटीरियल के अंदर सॉलिड ब्लैक फैब्रिक भी ऐड किया गया था। दोनों कपड़ों को ऊपर से बॉडीफिट और वेस्ट पर प्लीट्स डिजाइन में स्टिच किया गया था। यह ड्रेस को उसका परफेक्ट फॉल दे रहा था। इसमें राउंड नेकलाइन और फिटिड फुल स्लीव्स डिजाइन्स थीं, जिससे नेट बेस्ड आउटफिट होने पर भी यह ड्रेस किसी भी तरह से रिवीलिंग नहीं लग रही थी।
जेनेलिया ने अपने इस ग्लैमरस ऐंड एलिगेंट लुक के लिए मेकअप को न्यूड टोन रखा था और आईज को स्मोकी टच दिया था। वहीं उन्होंने अपने बालों को लाइट वेव्स में स्टाइल किया था। बात करें फुटवेअर की, तो इस अदाकारा ने स्ट्रैप्ड हाई हील्स पहनी थीं, जो उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दे रही थीं।
रितेश देशमुख-जेनलिया डिसूजा से सीखें, शादी के बाद कैसे करें लाइफ को बैलेंस
अदाकारा के इन फोटोज को इंटरनेट पर भी जमकार तारीफें मिली थीं। फैन्स ने जेनेलिया के इस खूबसूरत लुक के लिए ढेरों कॉमेंट और लाइक्स दिए थे।
Source link