सनावद। 17 साल की नाबालिग युवती ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर की आत्महत्या। पिता द्वारा रोज रोज शराब के नशे में मां को पीटने और मां के साथ हिंसात्मक घटनाएं करने से आहत थी युवती। अपने घर की छत पर जाकर शरीर पर डाला था पेट्रोल। 90 प्रतिशत जल जाने के बाद इंदौर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत।आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा। सुसाइड नोट में पिता माणा चौहान, बड़वाह पुलिस और शराब बेचने वालो को बताया जिम्मेदार। एसपी धर्मराज मीणा ने जांच के दिए निर्देश। मृतका पूजा चौहान ने हाल ही में कक्षा 12 वी की परीक्षा में हासिल किए थे 74 प्रतिशत अंक। बड़वाह थाना क्षेत्र के रावत पलासिया गांव की में थी घटना।
बाइट- धर्मराज मीना, एसपी