छत्तीसगढ़। लोगों को छोटी-छोटी बात याद नहीं रहती हैं और यहां इस मासूम ने पूरी दुनिया याद कर ली है। जी हां, छत्तीसगढ़ की इस मासूम छात्रा को सभी राज्यों की राजधानी के नाम मुखाग्र याद हैं। कमाल की बात तो यह है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मासूम ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक सांस में सभी राजधानियों के नाम सुना दिये। 40 सेकंड में ही उसने सभी राजधानी सुना दी। इस बच्ची के ज्ञान को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बहुत खुश हुए हैं। आपको बता दें कि भेंट मुलाकात का कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित हुआ था।