मुरैना में अवैध पटाखों में हुए ब्लास्ट के बाद ग्वालियर पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखे बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने पटाखे बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाले बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की है। खास बात ये है कि आरोपी किराए के मकान में कमरा लेकर अवैध रूप से धमाके के साथ फटने वाले पटाखे बनाने का काम करता था।उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर मुरैना के इस्लामपुरा इलाके में अवैध पटाखों में विस्फोट हो जाने के चलते एक मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया, जबकि तीन अन्य मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट के बाद धराशाई हुए मकान के मलबे में एक महिला व एक बच्ची के दबे होने की आशंका है।
लिहाजा एस डी आर एफ और जिला पुलिस की टीम संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। इसी के बाद ग्वालियर पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर शाम इंदरगंज थाना अंतर्गत शिंदे की छावनी स्थित रिहायशी इलाके खल्लासीपुरा में स्वर्गीय कैलाश पाल के घर में दबिश दी, जहां मकान के बरांडे में एक व्यक्ति खुले में फर्श पर धमाके के साथ फटने वाले सुतली बम बनाता मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छोटू उर्फ शाहिद खान बताया है।
शाहिद जलाल खां की गोठ स्थित गेंडे वाली सड़क का रहने वाला बताया गया है और किराए के मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने जब आरोपी से विस्फोटक के निर्माण संबंधी लाइसेंस या दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। मौके से पुलिस ने सुतली बम बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली लगभग एक किलो बारूद, 1100 बत्तियां, 11 गड्डी, सुतलियों की गड्डी के 46 नग, प्लास्टिक का डिब्बा और एक कैंची बरामद की है। पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ शाहिद खान के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 ख के तहत केस दर्ज करते हुए उसकी विधिवत गिरफ्तारी कर ली है।
बाइट – अशोक जादौन सीएसपी इंदरगंज सर्किल ग्वालियर