https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home Uncategorized handloom saree in india: lifestyle these 5 indian cities handloom sarees is very famous

handloom saree in india: lifestyle these 5 indian cities handloom sarees is very famous

0

1/6

भारत के अलग-अलग राज्यों से फेमस साड़ी

भारत में हथकरघा कढ़ाई का समृद्ध इतिहास है। पूर्व से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक, ऐसे कई शहर और कस्बे हैं जो अपने हथकरघा कढ़ाई वाले कपड़ों के लिए जाने जाते हैं। इनमें से कुछ शहरों की साड़ियां तो अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित हैं। ऐसे में अगर आपको भी साड़ियां पहनने का शौक है और आप भारत की विरासत को अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं, तो ये साड़ियां सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही बनी हैं।

2/6

असम की मूंगा सिल्क साड़ी

असम की ट्रेडिशनल मूंगा सिल्क साड़ी पूरे भारत में फेमस है। मूंगा सिल्क का ज्यादातर उपयोग असमिया महिलाएं अपनी पारंपरिक पोशाक मेखला चादर बनाने के लिए करती है। मूंगा सिल्क अपने पीले सुनहरे रंग और टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। इस साड़ी की सबसे अच्छी बात यह है कि हर धुलाई के बाद यह साड़ी और भी ज्यादा चमकती है।

3/6

कांजीवरम सिल्क (कांचीपुरम)

तमिलनाडु का कांचीपुरम क्षेत्र रेशम की साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। शहतूत रेशम के धागों से निर्मित, कांजीवरम साड़ियों को उनकी चमक और जटिल ज़री के काम के लिए जाना जाता है। अगर आपको साड़ी पहनना बहुत ज्यादा पसंद है तो अपनी अलमारी में कांजीवरम सिल्क की साड़ी जरूर रखें।

4/6

पैठनी साड़ी (महाराष्ट्र)

पैठनी साड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर फैशन क्वींस तक की पहली पसंद बनती जा रही है। नाजुक रेशमी धागों से बनी पैठानी साड़ियां तिरछी और चौकोर डिज़ाइनों के बॉर्डर वाली होती हैं। जिसमें ज्यादातर मोर और मोतियों या चौड़े-चौड़े लाइनिंग के डिज़ाइन का पल्ला होता है।

5/6

बांधनी साड़ी (भुज गुजरात)

बांधनी साड़ी में कपड़े की रंगाई-पुताई सबसे ज्यादा खास होती है। नारंगी, हरे, गुलाबी, लाल, पीले और नीले ये कुछ ऐसे रंग हैं जिनका उपयोग एक बांधनी कपड़े को रंगने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। हालांकि इन साड़ियों को ज्यादातर गुजरात और राजस्थान में ही पहना जाता है, लेकिन इन दिनों इन साड़ियों का फैशन भारत के दूसरे राज्यों में भी खूब देखने को मिल रहा है।

6/6

चंदेरी सिल्क (मध्य प्रदेश बुंदेलखंड)

यदि आपको हल्के रंग की साड़ियां पहनना पसंद हैं, तो चंदेरी सिल्क साड़ियां आपके लिए ही बनी हैं। मध्य प्रदेश में तैयार होने वाली इन साड़ियों को उनके सुंदर सोने और चांदी के जरी काम के लिए जाना जाता है। सोने के सिक्के के रूपांकनों से लेकर मोर और ज्यामितीय डिजाइनों तक इन साड़ियों में उपलब्ध हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88
Exit mobile version