Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedHealthy soup to eat in mid time of two meal: हल्की-हल्की भूख...

Healthy soup to eat in mid time of two meal: हल्की-हल्की भूख में लें इन तीन सूप का मजा, लगेगा मानों लाइफ सेट है

नाश्ते के बाद और लंच से पहले वाली भूख को हैंडल करने के लिए ज्यादातर लोग चाय, कॉफी या फास्ट फूड और डिब्बाबंद फूड्स का सेवन करते हैं। लेकिन हम यहां आपको चंद मिनट में तैयार होनेवाले उन 3 खास सूप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ‘अपनी तो लाइफ सेट है!’ जैसा फील देंगे…

वेजिटेबल सूप
– मौसमी सब्जियों के साथ आप मिक्स वेज सूप तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी एक सब्जी को उबालकर उसका सूप बनाएं और शिमला मिर्च, बीन्स, मशरूम, हरी प्याज और आलू को महीन टुकड़ों में काटकर इन्हें अलग उबाल लें।

-पहले से तैयार सूप में इन सब्जियों को मिलाएं और अपने स्वाद के हिसाब से काला नमक, जीरा पाउडर आदि मिलाएं। ध्यान रखें सूप को गाढ़ा करने के लिए कॉर्नफ्लोर मिलाया जाता है। आप इसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन अधिक मात्रा में इसे मिलाने से बचें। नहीं तो यह आपके वजन को बढ़ाने की वजह बन सकता है।

soup-3

मौसमी सब्जियों का सूप करे क्रेविंग को शांत

चुकंदर का सूप
-चुकंदर का सूप बनाने के लिए आप टमाटर, आलू, प्याज, लहसुन, काली मिर्च का पाउडर और नींबू का रस जैसी चीजों का उपयोग करते हैं। ये सभी बहुत पौष्टिक और सेहत को फिट रखनेवाली चीजें हैं।

आपने कितनी तरह के सेब खाए हैं? यहां जाने इस हर दिल अजीज फल की 7 वरायटीज के बारे में

-चुकंदर का सूप तैयार करने के लिए एक कुकर में बारीक कटे प्याज और लहसुन भून लें। इसके बाद कटे हुए चुकंदर, आलू और टमाटर डालकर भूनें। इन्हें दो मिनट पकाने के बाद कुकर को बंद कर दें और इसमें धीमी आंच पर 4 सीटी आने दें।

soup-2

हल्की भूख लगने पर लें चुकंदर का सूप

-तैयार मिश्रण को मिक्सी में डालकर पीसें और गाढ़ा लिक्विड तैयार करें। इसे छान लें और काली मिर्च पाउडर तथा नींबू का रस मिलाकर सूप तैयार करें और इसे हरी धनिया पत्तियों के साथ गार्निश करके सूप का लुत्फ उठाएं।


इन 2 तरीकों से कमजोर होता है आपका दिल, दूर करें इस वीकनेस की वजह

मूंग दाल का शोरबा
-मूंग दाल का शोरबा मात्र 10 मिनट में तैयार हो जाता है। इसके लिए आप बिना छिलके की मूंग दाल को धुलकर कुकर में 3 से 4 सीटी लगा लें। इसे तैयार करते समय आपको पानी की मात्रा सामान्य दाल बनाने से दोगुना रखें और गैस की धीमी आंच पर रखकर ही पकाएं।

moong-dal-shorba

दो भोजन के बीच में उठाएं मूंग दाल शोरबा का लुत्फ

-अब इसमें हरी धनिया पत्ती, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा कच्चा प्याज मिलाकर तड़का लगा दें। मसलों के नाम पर इसमें सिर्फ हल्दी पाउडर का उपयोग करें, हल्का काला नमक मिलाएं और काली मिर्च पाउडर मिक्स करके गर्मागर्म शोरबा का लुत्फ उठाएं।

मस्त तरीके से काम करेगा आपका पाचनतंत्र, ये एक चीज मिलाकर दोपहर में पिएं छाछ

प्यार से घटा दीजिए लव-हैंडल्स, आपका फिगर सुर्खियां बटोरेगा


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS