उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी नगर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न थीं, जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी की गहरे नाले में गिरकर मौत हो गई।
यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब 21 दिनों तक चलने वाले चर्चित मेला गणेश चौथ में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी बाइक से घर से निकला था। जलभराव के कारण वह रास्ते का अंदाजा नहीं लगा पाया और उसकी बाइक फिसलकर एक गहरे नाले में जा गिरी। बाइक समेत वह नाले के पानी में डूब गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी के शव को बाहर निकाला। यह पुलिसकर्मी सीओ अनुज चौधरी के अधीनस्थ था, जो खुद घटना के बाद मौके पर डटे रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना ने नगर पालिका की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में जलभराव और खुले नाले जैसी समस्याओं के कारण यह हादसा हुआ। इसी तरह की एक और दुखद घटना रायसत्ती में हुई, जहां चार साल की एक मासूम बच्ची अर्चना भी पानी में डूबकर मर गई। इन दोनों मौतों ने प्रशासन और नगर पालिका की लापरवाही को उजागर कर दिया है, जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।