lifestyle happy eid-ul-fitr 2020 hina khan styling gives you more fashion knowledge
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
इस ईद हिना की स्टाइलिंग से चलाएं काम

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) आज अपनी एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के फैशन सेंस से भी लोगों का दिल जीत रही हैं। जी हां, लॉकडाउन में रहते हुए भी हिना खान अपने फैंस फैशन गोल्स देना नहीं भूल रहीं। ऐसे में अब जब मौका ईद के त्योहार का हो और हिना का स्टाइलिंग हमारे काम न आएं, ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से इस बार यह त्योहार घर पर ही मनाना पड़ रहा है, लेकिन ऐसे में अब आपको नए कपड़े नहीं खरीद पाने की वजह से निराश होने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो हिना की स्टाइलिंग को अपनाकर अपने लुक में कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स ला सकती हैं।
2/6
वाइट चिकिनकारी विद फंकी ज्वेलरी

हम सभी की अलमारी में कोई न कोई वाइट कुर्ता तो जरूर पड़ा होगा और ऐसे में जब हमारे पास कुछ भी नया पहनने को नहीं है तो क्यों न इसी सफ़ेद कुर्ते को स्टाइलिश बनाया जाए। जी हां, आप पाने वाइट कुर्ते को सिल्वर फंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइलिंग करें जिसके साथ डार्क शेड लिपस्टिक, स्मोकी आईज मेकअप करना न भूलें।
3/6
पुराना लहंगा

अगर आप चाहें तो हिना खान की तरह अपने पुराने लहंगे से भी खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। जी हां, इसके लिए करना आपको इतना है कि हमेशा की तरह अपने लहंगे को पहनें, लेकिन ज्वैलरी से लेकर मेकअप तक के स्टाइलिंग को पूरी तरह चेंज कर दें। इससे आपको थोड़ा डिफरेंट लुक जरूर मिलेगा। अगर आप ऐसा भी नहीं करना चाहती तो लहंगे के साथ कंट्रास्ट का दुपट्टा लें।
4/6
साड़ी भी है बेस्ट ऑप्शन

अगर आप चाहें तो अपनी मम्मी की साड़ी को पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। जी हां, अपनी मम्मी की वॉर्डरोब में से कोई पुरानी साड़ी निकालें और उसे नए स्टाइल से ड्रेसअप करें जैसे कि बेल्ट के साथ, लॉन्ग जैकेट के साथ या फिर किसी टॉप के साथ।
5/6
अनारकली सूट

आप चाहें तो हिना के इस लुक को अपनाकर भी खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। जी हां, आप इस बार अपने पुराने अनारकली को किसी दूसरे दुप्पटे या फिर चूड़ीदार के साथ मैच करें। जैसे कि अगर आपके पास कोई रॉयल ब्लू रंग का अनारकली है तो आप उसे पिंक चूड़ीदार और दुप्पटे के साथ ट्राई करें।
6/6
क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

अगर आप चाहें तो इस ईद अपनी पुरानी स्कर्ट को भी न्यू ट्विस्ट दे सकती हैं। जी हां, आप अपनी पुरानी स्कर्ट को किसी दूसरे टॉप या उससे मिलती-जुलती कुर्ती के साथ भी स्टाइलिंग कर सकती हैं। लेकिन कुर्ती के साथ स्कर्ट को पहनते हुए इस बात का ध्यान रखिए कि उसके साथ मैचिंग का दुप्पटा भी मिल जाए तो आपका लुक एकदम परफेक्ट बन सकता है।
Source link


