अमरावती– हिंदी को लेकर चल रहे विवादों के बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने हिंदी भाषा का मुखर समर्थन किया है. उन्होंने हिंदी को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए कहा, “तेलुगू हमारी मां है तो हिंदी हमारी मौसी है.
“कल्याण ने इस बात पर जोर दिया कि हिंदी सीखने से किसी भी क्षेत्रीय पहचान को खतरा नहीं होता, बल्कि यह भारत को एकजुट करती है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि, खासकर फिल्म उद्योग में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका की वकालत भी की.