हटा में 14 अगस्त को सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हिन्दू संगठनों और साहू समाज के लोगो द्वारा किया गया प्रदर्शन शाम को खत्म हुआ,इस बीच शहर के हालात तनाव पूर्ण बने रहे शाम को म्रतक का शव हटा पँहुचने पर प्रदर्शन कर रहे लोगो ने पीड़ित परिवार की ओर से एक ज्ञापन सौपकर अपना आंदोलन खत्म किया।ज्ञापन में घटना दिनांक के cctv फुटेज और रील के सोशल मीडिया के वीडियो की जांच करने,म्रतक के परिवार को 10 लाख की तत्काल सहायता राशि की मांग और आरोपी कार चालक असलम खान के घर पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की मांग की गई है,अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ज्ञापन में प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, वहीं प्रशासन की ओर से जांच और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारियो ने प्रदर्शन खत्म किया।दरअसल बीते 14 अगस्त की रात हटा में एक कार एक्सीडेंट में एक गौ वंश की मौत हो गई थी और एक युवक घायल हुआ था। इस घटना को लेकर हिंदुवादी संगठनों ने देर रात ही थाने में प्रदर्शन किया था और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस घटना में कार चालक एक समुदाय विशेष का था जबकि कार में सवार लोग भी उसी समुदाय से थे जो मौके से फरार हो गए थे। आज इलाज के दौरान जबलपुर में घायल युवक लक्ष्मी साहू की मौत हो गई और इस खबर के लगते ही हटा शहर में तनाव फैल गया। हिंदुवादी संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता शहर में जमा हुए और उन्होंने शहर को बन्द करा दिया। इस दौरान संगठन के लोग आरोपियो के घर की तरफ भी गए और यहां दोनो पक्षो से पथराव हुआ। बड़ी संख्या में जमा लोगो ने हटा के अंधियारा बगीचा में दमोह पन्ना स्टेट हाइवे को जाम किये कर दिया। जिले भर से पुलिस फोर्स हटा बुलाया गया था।