मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाली महान वीरांगनाओं का सम्मान हमारी सरकार की प्राथमिकता है।जनसेवा, सुशासन एवं वीरता की प्रतिमूर्ति, गोंड रानी दुर्गावती जी की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनकी राजधानी सिंग्रामपुर में पहली बार कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कोदो- कुटकी का उत्पादन करने वाले कृषकों के कल्याण हेतु ‘श्री अन्न प्रोत्साहन योजना 2024-25’ का शुभारम्भ भी किया जाएगा।
मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाली महान वीरांगनाओं का सम्मान हमारी सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
![FB_IMG_1727175390560](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2024/10/FB_IMG_1727175390560-696x692.jpg)