शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के सड़क पर बैठी गायों को बचाने के दौरान तीन ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घटना में दो गायों की भी मौत हो गई।हादसा शुक्रवार तड़के 4:30 बजे फोरलेन पर हुआ। तीनों वाहनों की टक्कर के बाद लंबा जाम लग गया। यातायात और थाना पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत की।घायलों को जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस बल द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की कवायद की जा रही है।मौके पर पुलिस और यातायात पुलिस मौजूद है। घटना की जांच की जा रही है।