Wednesday, July 16, 2025
HomeThe WorldHorrible pandemic largely through, we have made every decision correctly, says Trump...

Horrible pandemic largely through, we have made every decision correctly, says Trump | Corona पर बोले ट्रंप, ‘भयानक महामारी लगभग खत्म’; बेरोजगारी पर भी दिया बयान

नई दिल्ली: अमेरिका में जब कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत का आंकड़ा 108,334 पर पहुंच गया तो राष्ट्रपति ट्रंप ने इस महामारी के खत्म होने की घोषणा कर दी. ट्रंप ने कहा, ‘ये भयानक महामारी काफी हद तक खत्म हो गई है. हमने हर फैसला सही लिया है.’ ट्रंप ने ये बात अपने प्रशासन के वायरस से निपटने को लेकर बुलाई प्रेस ब्रीफिंग में कही. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘हमने अपनी वापसी के लिए बड़ा कदम उठाया.’

यही नहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्यों में व्यापक लॉकडाउन को खत्म करने करने का आह्वान किया. राष्ट्रपति ने यूएस लेबर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि देश को मई में 25 लाख नई नौकरियां मिली हैं जो कि अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी वापसी है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप की जवाबी कार्रवाई से घबराया चीन, तुरंत ये फैसला लेने पर हुआ मजबूर

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम वास्तव में अगले साल और ज्यादा बड़ी वापसी करने वाले हैं जो पहले कभी नहीं हुई होगी, और इसमें केवल एक ही चीज है जो हमें रोक सकती है, वो है खराब नीति.’

लेबर डिपार्टमेंट के अनुसार, बेरोजगारी दर गिरकर 13.3 फीसदी हो गई है, वो भी तब जब देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना जारी है.

LIVE TV

राष्ट्रपति ट्रंप ने बेरोजगारी दर और नई नौकरियों की संख्या को अविश्वसनीय बताया. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं बहुत हैरान हूं. मैंने कभी भी इस तरह की संख्या नहीं देखी है और मैं 30 साल से ऐसा कर रहा हूं.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100