Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsनिपाह वायरस शरीर में घुसा तो जा सकती है जान, देखिए केरल...

निपाह वायरस शरीर में घुसा तो जा सकती है जान, देखिए केरल में क्यों बढ़ गया खतरा

नई दिल्ली। देश अभी कोविड—19 वायरस (Covid-19) की दहशत से पूरी तरह मुक्त नहीं हुआ है, इस बीच नए वायरस ने दस्तक दे दी है। यह एक ऐसा वायरस है जो आपकी जान ले सकता है। आपको बता दें कि इस वर्ष हाल के ही दिनों में केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस (Nipah virus) से दो लोगों की मौत की खबर है। इस घटना के बाद से केरल के सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। गौरतलब है कि केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से दो लोगों की जान जाने के बाद से 3 और जिले कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां के 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बताया जा रहा है कि कोझिकोड (Kozhikode) के जिला अधिकारी ने 7 पंचायतों में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की ही इजाजत दी गई है। आपको बता दें कि केरल में निपाह वायरस के अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हुई है। बुधवार को राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया कि पुणे से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की टीम निपाह वायरस की जांच को लेकर आज केरल आएगी। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में NIV की टीम चमगादड़ों का सर्वे भी करेगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 12 सितंबर को एक पोस्ट कर कहा कि सरकार निपाह वायरस से हुई दो लोगों की मौत पर गंभीर है। जो लोग मृतकों के संपर्क में थे, उनके बारे में पता किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड में अलर्ट जारी किया है। अभी तक राज्य में आधिकारिक तौर पर निपाह के फैलने की घोषणा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member