छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में आने वाले तीन महीने में चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। ऐसे में कई गांव हैं जो विकास की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। इन स्थानों के नागरिक एकत्र होकर सरकार की खिलाफत करने जा रहे हैं। ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत छाबड़ी में सामने आया है। यहां के ग्रामीण ग्राम पंचायत में एक प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय जनसुनवाई में आए ग्रामीणों ने मांग की ग्राम पंचायत छावड़ी के अंतर्गत 1. धनौरा मेन रोड से कुर्सीढाना होते हुए छाबडी तक तथा 2. नेट से बोरपानी तक डामरीकरण सड़क निर्माण करने की अत्यंत आवश्यकता है। बारसात के दिनों में ग्राम में रहने वाले छात्रों एवं किसानों के अपने खेत में आवागमन करने में सड़क नहीं होने के कारण कीचड़ एवं गड्डे होने से आने जाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पडता है ऐसी ही स्थिति ग्राम में रहने वाली गर्भवती महिला एवं स्कूल जाने वाले छात्र / छात्राओं को भी परेशानियों होती है।अतः महोदय जी से निवेदन हे कि, ग्राम पंचायत छाबड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण की सुविधा के लिए विषय में मांगे गये डामरीकरण सड़क का निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र कराने के निर्देश जारी करने की कृपा करें अन्यथा हम ग्राम पंचायत छाबडी के अंतर्गत जाने वाले ग्राम से संबंधित ग्राम के सभी ग्रामीणों के द्वार आने वाले विधानसभा चुनाव एवं भविष्य में होने वाले लोकसभा का बहिष्कार करने हेतु बाध्य रहेंगे। इतने पर भी कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम सभी ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे। अब देखना यह है कि सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है।