छतरपुर। 19 जनवरी को रात्रि 7ः45 बजे जिला चिकित्सालय छतरपुर में स्ट्रीट डॉग के काटने से आए मरीजों को लगातार एंटी रेबीज का टीकाकरण कराया गया है तथा 7 एवं 8 जनवरी को भी जितने डॉग बाईट मरीज आए थे, उनका भी तत्काल टीम गठित कर सफलता पूर्वक टीकाकरण करवाया गया है।सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि जिला चिकित्सालय छतरपुर में 19 एवं 20 जनवरी 2025 में एन्टी रेबीज के कुल 129 मरीजों का टीकाकरण कराया गया है
- Breaking News
- Bundelkhand
- Health
- Madhya Pradesh
- Nation
- Politics
- Social Viral
- states
- views and opinions