
इंटरनेट पर तरह तरह की तस्वीरें लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर लोगों को इस समय हैरत में डाल रही है. यह तस्वीर रूस की एक मॉडल की है. दरअसल मॉडल ने अपनी एक मिरर सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह बिना पैरों के दिख रही है.
मॉडल का नाम नतालिया वोडिआनोवा है. नतालिया की ये बिना पैरों की फोटो पर सैकड़ों लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि यह फोटोशॉप का कमाल है. कुछ लोगों ने लिखा..कमाल है, पैरों की जगह लकड़ी दिख रही है.
कुछ लोगों का कहना है..अरे पैरों को छोड़कर पूरी लड़की यहां है! इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर लगता है कि लड़की के पीछे एक ब्लैक कलर का सोफा रखा हुआ है जोकि पैरों की जगह देखा जा सकता है. इसके अलावा लकड़ी का बना फर्नीचर भी दिखाई दे रहा है. ऐसे में पोस्ट के कमेंट में सब यही कर रहे हैं कि सब कुछ दिख रहा है लेकिन लड़की के पैर कहां हैं?
ये भी पढ़ें: Twitter ने किया ब्लैंक Tweet, और कंफ्यूज ट्विटराटियों ने बना दिए मीम
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के गोत्र को ‘टेक्निकली’ समझाने की कोशिश कर रहे थे टेक मिनिस्टर, हो गए ट्रोल



