रीवा के सामान थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाब नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में तेंदुआ घुस जाने के बाद हड़कंप मच गया। मकुंदपुर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डाक्टरों की मदद से रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ा गया जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गईं।
रीवा के गुलाब नगर स्थित इनोवेटिव स्कूल में तेंदुआ घुसने की जानकारी मिलने के बाद रीवा वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही। उसके बाद मकुंदपुर से रेस्क्यू टीम के साथ ही डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और दुबारा से तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरु किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर वन विभाग की टीम सुरक्षित उसे अपने कब्जे में ले लिया, वन विभाग की टीम ने उसका परीक्षण किया जिसके बाद अब उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
बाइट: नितिन गुप्ता, डॉक्टर