भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की दीपिका पादुकोण को लेकर दिए बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे कथन को सही अर्थों में नहीं लिया गया। भार्गव ने कल दीपिका को नाचने वाली बता कर कहा था कि वे पोर्न फिल्म में काम करतीं क्या तब भी मध्यप्रदेश सरकार उनकी फिल्म को टैक्स फ्री करती।
भार्गव ने अब कहा कि जेएनयू के लिए शासन अरबों रुपए की ग्रांट दे रहा है इंटेलेक्चुअल्स की फैक्ट्री है जेएनयू। दीपिका को छात्रों को प्रोत्साहित करने का काम करना चाहिए ना कि वहां जाकर छात्रों को भड़काने का काम करना चाहिए और दंगे कराने का काम करना चाहिए।
जिस जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं वहां यदि समर्थन दिया जाएगा तो गलत है। फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस समाज के आईकॉन होते हैं और यदि यह ऐसे समर्थन करेंगे तो यह गलत है।
गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण को बताया बहन। बोले, वह महिला है बहन हैं, अभिनेत्री हैं, इसीलिए मेरी सलाह है उनको कि वह अपना काम करें। छात्रों के बीच में उनका क्या काम है। दो दिन पहले सरकार फ़िल्म बिना देखे ने टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। जबकि टैक्स फ्री करने की अनुशंसा कमेटी करती है।