छतरपुर। गुरुवार की शाम को 4,30 बजे समाजवादी पार्टी ने मुख्यालय में कार्यालय शुरू किया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज यादव ने महोबा रोड में तैयार किए गए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा की भ्रष्ट नीतियों से जनता त्रस्त हो गई है। जनता की लड़ाई सड़क पर लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकर्ता को ही टिकिट देंगे, संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यालय खोला गया है।उल्लेखनीय है कि भाजपा-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा अन्य पार्टियां सिर्फ चुनाव नजदीक आने पर जिला स्तर पर अपने कार्यालय शुरू करती हैं।
समाजवादी पार्टी ने जिला कार्यालय खोलकर यह संकेत दिया है कि वे संगठन को मजबूत कर भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों का विरोध करेंगे और लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष कपूर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सिर्फ खोखले वादे करती है। वोट बटोरने के लिए किसी भी स्तर तक जाने वाली पार्टी का असली चेहरा लोगों के सामने लाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। सपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि जो भाजपा की भ्रष्टाचार की नीतियां है भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि जिस भी पड़ाव पर जाओगे वहां भ्रष्टाचार मिलेगा। किसी भी कर्मचारी का ट्रांसफर होना है तो उसे पर पैसे की बोली लगाई जा रही है। यहां पलायन कि बहुत ज्यादा समस्या है रोजगार की कोई साधन नहीं है। समाजवादी पार्टी सभी के मुद्दों की आवाज उठाएगी और सड़कों पर संघर्ष करेगी।
अतिथि शिक्षक के प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे भारतीय जनता पार्टी इतने घमंड में चूर है कि शिक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि आप मेहमान हो कब्जा मत कीजिए वहीं शिक्षा मंत्री रहते हैं कि मेरे कहने का मतलब यह नहीं था वह नहीं था। वही आज भाजपा सरकार कह रही है के आपको नियमित नहीं किया जाएगा वही जो मध्य प्रदेश में शिक्षकों के पद है वह 80000 खाली पड़े हैं पुराने जो अतिथि शिक्षक है उनको परमानेंट क्यों नहीं किया जा रहा है अगर अतिथि शिक्षकों को अच्छा वेतन नहीं दिया जाएगा तो उनका पढ़ने में कैसे मन लगेगा भारतीय जनता चाहती ही नहीं कि देश में शिक्षा का स्तर आगे बढ़े सिर्फ लोग जातिवाद और धर्म को लेकर एक दूसरे से लड़ते रहे जो आंदोलन करेंगे उनकी आवाज को दबा दिया जाएगा।
हवस के पुजारी के मामले में दिया बयान
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर कहा कि कोई भी संत हो संत के लिए सारा समाज एक जैसा होता है इस टाइप के बयान उन्हें नहीं देना चाहिए सबसे बड़ा धर्म मानवता होती है धीरेंद्र शास्त्री जो बयान देते हैं वह प्रॉपर्ली बढ़ाने के लिए देते हैं मेरी भी धर्म में आस्था है मैं भी बागेश्वर धाम गया हूं लेकिन उनको इस प्रकार के बयान नहीं देना चाहिए था जो बात कहते हैं पहले उनको अपने आप पर लागू करना चाहिए।बाइट,मनोज यादव प्रदेष अध्यक्ष, सपा