दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने बांग्लादेश के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में, बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और सिर्फ 127 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत की जीत में गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। इस जीत ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है।