भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस सीरीज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने कीवियों को 7 विकेट से पराजित कर सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत कर ली। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय पारी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 76 रन जड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
हालांकि भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि संजू सैमसन सिर्फ 6 रन ही बना सके। इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए तेज गति से रन बटोरे और टीम को आसान जीत दिला दी।इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए।
कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने अंत में नाबाद 47 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके।भारतीय बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम किया और सीरीज में मजबूत स्थिति बना ली।