दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14वें स्थान से सीधे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
वहीं, इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने साथी खिलाड़ी जो रूट को पछाड़कर टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया है।गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 28वें स्थान से 22वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, हाल ही में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप ने भी लंबी छलांग लगाई है और वह 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक सकारात्मक संकेत है, जो टीम की गहराई और व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।