चलती ट्रेन मालवा एक्सप्रेस से किडनैप हुए 2 माह के मासूम बच्चे को इंदौर GRP ने बरामद कर लिया है.. मामला ग्वालियर से जुड़ा हुआ है..जहां माता वैष्णवी देवी के दर्शन कर जम्मू से झांसी की जा रहे एक दंपति का 6 अप्रैल की रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन और डबरा स्टेशन के बीच बच्चा किडनैप हुआ था.. किडनैपिंग के इस मामले में ग्वालियर और इंदौर की GRP पड़ताल कर रही है कि आखिर 2 दिन बच्चा कहां रहा ? साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे झांसी के एक दम्पति का दो महीने का बच्चा मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से संदिग्ध परिस्थितियों में 6 और 7 अप्रैल की दरमियानी रात ग्वालियर और डबरा रेलवे स्टेशन के बीच गायब हो गया था.. इस मामले में ग्वालियर GRP ने बच्चे के पिता उमेश अहिरवार की शिकायत पर 7 अप्रैल को किडनैप का मामला दर्ज किया था..और घटना के तीसरे दिन इंदौर GRP को एक दंपति ने बच्चा सौंपते हुए बताया है कि उन्हें यह बच्चा ट्रेन में लावारिस मिला था..बच्चा बरामद होने की सूचना इंदौर GRP ने ग्वालियर GRP को दी जिसके बाद ग्वालियर से बच्चे के पितावके साथ GRP की एक टीम इंदौर रवाना हो गई है…अब मामले की पड़ताल करने के लिए ग्वालियर GRP आगरा से लेकर इंदौर तक के CCTV फुटेज चेक करेगी ताकि पता चल सके आखिर बच्चा इंदौर कैसे पहुंचा ?साथ ही इंदौर की उसे दंपति से भी पूछताछ करेगी जिसे इंदौर GRP को बच्चा सौंपा है।
बाइट-पंकज दीवानथाना प्रभारी, GRP,ग्वालियर।