काबुल: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने देश भर में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सोमवार से काबुल, हेरात, मजार-ए-शरीफ, और उरुजगान जैसे प्रमुख शहरों में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट सर्विस सहित सभी संचार सेवाएं ठप हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, तालिबान प्रशासन ने यह कदम “अनैतिक गतिविधियों” को रोकने के उद्देश्य से उठाया है।लड़कियों की शिक्षा पर सबसे बड़ा असरतालिबान के इस फैसले का सबसे गंभीर असर लड़कियों की शिक्षा पर पड़ने वाला है। पहले ही, लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगी हुई है।
ऐसे में, वे शिक्षा जारी रखने के लिए ऑनलाइन माध्यमों पर निर्भर थीं। अब इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण, लड़कियां ऑनलाइन क्लासेस भी नहीं ले पाएंगी, जिससे उनकी शिक्षा पूरी तरह से रुक जाएगी। यह प्रतिबंध शिक्षा के सीमित रास्ते को भी पूरी तरह से बंद कर देगा।