नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने एक फंक्शन में डायमंड बिब नेकलेस पहना था। जो उनकी होने वाली भाभी यानी राधिका मर्चेंट को इतना पसंद आ गया कि उन्होंने उनसे वो उधार ले लिया। सबसे पहले आप ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए और हमें बताइए दोनों में से किसके ऊपर वह हार ज्यादा अच्छा लग रहा है।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

जब भी बात देश के सबसे अमीर घराने की बहुओं की आती है तो हर कोई उनके फैशन जलवे देखने को बेताब रहता है। जी हां, नीता अंबानी ( Nita Ambani) और उनकी लाडली ईशा अंबानी (Isha Ambani) कितनी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं ये तो हम सभी अच्छे से जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्लोका मेहता (Sholka Mehta) की तरह उनकी होने वाली छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट भी अपना स्टाइल स्टेटमेंट बरकरार रखने के लिए जानी जाती हैं। जी हां, अनंत अंबानी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट ने अपने डिजाइनर पहनावे से लेकर ज्वैलरी तक हर किसी को इम्प्रेस किया है।
पिछले कुछ महीनों में ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के अलावा अगर अंबानी परिवार में कोई लाइमलाइट आया है, तो वह राधिका मर्चेंट हैं। जो अपने स्टाइल आउटिंग से लेकर कैजुअल लुक या फिर ओवर-द-टॉप ट्रेडिशनल अवतार तक ईशा और श्लोका के बराबर ही स्टाइलिश दिखाई देती हैं। लेकिन कभी-कभार उनको देखकर ऐसा लगता है कि वह भी अपनी होने वाली ननद ईशा अंबानी के नक्शेकदम पर चल रही हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि राधिका को अपनी ननद ईशा का एक नेकलेस इतना पसंद आ गया कि उन्होंने वह हार उनसे लगता है कि उधार ले लिया। भारी-भरकम नहीं, कुछ इस तरह की ज्वैलरी पहनने की शौकीन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, ये रहा सबूत

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की भव्य शादी तो याद ही होगी, जहां राधिका मर्चेंट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हर किसी का ध्यान खींचा था। इस फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए ऑरेंज हैंडमेड हाथी और पुष्प रूपांकनों की उड़ेली नक्काशी वाले लहंगे को पहना हुए था, जिसे उन्होंने गोल्डन पोल्का डॉटेड चोली के साथ कैरी किया था।

यही नहीं, राधिका ने सॉफ्ट मेकअप के साथ शानदार हीरे का हार और मैचिंग झुमके भी पहने हुए थे। जो उनके लुक में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे। हालांकि, जब हमारी नजर राधिका के हार पर पड़ी तो हमने देखा यह उनकी ननद ईशा का है, जिन्होंने अपनी शादी के एक फंक्शन में इसे पहना था। दरअसल ईशा अंबानी ने एक फंक्शन में इसी डायमंड बिब नेकलेस को पहना था, जिसे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी वाले दिन राधिका मर्चेंट ने रिपीट किया।


इतना ही नहीं, राधिका को यह हार इतना पसंद था उन्होंने इसे ईशा से मांगने में कोई परहेज नहीं किया। श्लोका मेहता की सगाई के बाद आयोजित घूमर डांस में भी राधिका इसी नेकलेस को पहने नजर आईं। अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए हुए इस ऑरेंज-पिंक लहंगे में राधिका हर बार की तरह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। सिल्वर-गोल्डन जरी हैंडवर्क वाले इस लहंगे को राधिका ने उसी डायमंड नेकलेस, एयरिंग्स और मांगटिका के साथ कैरी किया था, जो उन्होंने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में पहना था।


खैर, ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस कमाल की बॉन्डिंग को देखते हुए हम तो मंत्रमुग्ध हो गए। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि राधिका और ईशा के पास एक जैसा ही हार हो। वैसे अब आप हमें बताएं कि आपको ननद-भाभी की ये बॉन्डिंग कितनी पसंद आई।
रेकमेंडेड खबरें
Shilpa Shetty Beauty Tips: 45 की उम्र में भी स्किन करती है ..
Adv: होम और किचन अप्लायंस पर बड़ी छूट
Realme Narzo 10 खरीदने का मौका आज, जानें कीमत और ऑफर्स
8 जून: 122 सालों बाद अद्भुत नजारा, खास बातें
इरेक्शन की समस्या से पीड़ित हूं, 2 साल हो गए इलाज लेते हुए, ..
पत्नी बिल्कुल भी सेक्स करने की इच्छा नहीं रखती, आखिर इसकी क्..
कोरोना काल में ऑफिस जाना है तो बरतें ये सावधानियां, वरना बहु..
मेरी लेफ्ट टेस्टीज में सिस्ट है, क्या इससे मेरी सेक्स क्षमता..
Coronavirus New Updates: कफ सिरप लेने से बढ़ सकता है कोरोना ..
Death Of Covid-19 Patients: गोरे लोगों की तुलना में कोरोना स..
Sonam Wangchuk on China: सोनम वांगचुक से डर गया चीन, ये है म..
हिंदी, पंजाबी, रिमिक्स, फ्री में सुनें हिट गाने
लद्दाख: ड्रैगन ने तेज किया मनोवैज्ञानिक युद्ध, चीनी सैनिकों ..
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढे..
10 जून से सस्ती हो जाएगी शराब, कोरोना फीस हटाई गई
Source link