पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मंडला लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पलारी में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खराब मौसम के चलते तेज़ बारिश शुरू हो गई, लेकिन शिवराज मंच से संवाद करते रहे और इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों ने, महिलाओं और युवाओं ने कुर्सियां उठाकर अपने सिर पर रख ली और शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुनते रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में जमकर बरसा पानी, भीगते हुए शिवराज को सुनते रहे लोग।
