मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने 17 पवित्र तीर्थ धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है….इन तीर्थ स्थलों में दमोह जिले के 2 पवित्र तीर्थ स्थल कुण्डलपुर और बांदकपुर धाम शामिल हैं….सीएम डॉ मोहन यादव के फैसले की सराहना करते हुए जैन मुनि श्री 108 विरंजन सागर जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हमारे तीर्थराज जितने भी हैं. वह एक आस्था के केंद्र है,श्रद्धा के केंद्र है और जनमानस की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ तीर्थ क्षेत्र होते हैं।
उन तीर्थ क्षेत्रों पर विशेष करके हमारे यात्रियों के लिए हमारे श्रद्धालुओं के लिए किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो लोगों को परेशानी उत्पन्न ना हो और वैसे देश में देखा भी जाए तो आज नशा हमारे जीवन को नाश कर रहा है और जहां जहां भी शराब की दुकान खोलती है और उसके आसपास का जो माहौल होता है वह माहौल बहुत गंदा हो जाता है.तो हमारे तीर्थ क्षेत्र जो है वह एक आस्था के केंद्र है इसीलिए हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर इस प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं होना चाहिए उसके आसपास नहीं होना चाहिए और हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने बहुत अच्छा एक कदम उठाया है और सरकार ने जो कदम उठाया है
बहुत सराहनीय कदम है जिसके लिए हम उन्हें मंगल आर्शीवाद देते हैं कि आपने जो भाव किया है कि क्षेत्र पर किसी प्रकार की नशाखोरी नहीं होगी और नशा की दुकानें नहीं होंगी शराब की दुकानें नहीं होंगी मेरा उनके लिए बहुत बहुत मंगल आर्शीवाद है सराहनीय काम है और सिर्फ तीर्थ क्षेत्र में नहीं में तो चाहूंगा की देश में जो नव युवकों में भी एक नशा की जो लत लग गई है उस पर एक रोक लगना चाहिए जिससे हमारा देश नशा मुक्त हो और हम सब एक सात्विक परिवार से जीवन जीये भारतीय संस्कृति की पद्धतियों को अपनाएं.
Byte_जैन मुनि श्री 108 विरंजन सागर जी महाराज