जाह्नवी कपूर कुछ दिन पहले एक इवेंट में शरीक हुईं तो वह बेहद खूबसूरत ब्लू गाउन में नजर आईं। इस विदेशी ब्रैंड के गाउन में उनका लुक सुपर गॉरजस था और उस पर फैन्स का भी जमकर प्यार बरसा था।
Published By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

जाह्नवी कपूर लेटेस्ट इंस्टाग्राम पिक्स में ब्यूटीफुल ब्लू ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं। इसमें उनका लुक नो डाउट लाजवाब दिख रहा है। अब ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस अदाकारा की फीमेल फैन्स भी इसे लेने के लिए इंटरनेट खंगालने में जुट गई होंगी। अगर आप भी उन फैन्स में से एक हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं और बताते हैं कि इस यंग ऐक्ट्रेस की सुपर स्टाइलिश ब्लू ड्रेस आखिर कितने की है।
जाह्नवी कपूर ने जो ड्रेस पहनी थी Atelier ExC ब्रैंड के कलेक्शन का पार्ट है। ऑफिशल वेबसाइट पर इसे Kayla ड्रेस का नाम दिया गया है। दी गई जानकारी से पता चलता है कि इस खूबसूरत ड्रेस को 100% सिल्क सैटन से बनाया गया है। वेबसाइट पर इसमें 34 से 40 तक के साइज मौजूद हैं।
जाह्नवी कपूर के इस लुक को देख फैन्स का हुआ बुरा हाल, इंस्टाग्राम पर लिखा ‘आई लव यू’
इस हाई लो ड्रेस में कटआउट और वन शोल्डर डिजाइन भी है। वहीं इसमें प्लीट्स ऐंड लेयर पैटर्न भी देखा जा सकता है। इस सुपर स्टाइलिश गाउन की कीमत वेबसाइट पर यूरो में लिखी हुई देखी जा सकती है। इसकी यूरो में कॉस्ट 425 है जिसे अगर भारतीय मुद्रा में कंवर्ट किया जाए तो यह राशि 33,827.09 रुपये होती है।
जाह्नवी की ब्लू गाउन
वैसे अगर जाह्नवी की बाकी की ड्रेसेस को देखा जाए तो यह तो उसके सामने सस्ती ही नजर आती है। हालांकि, हमें यकीन है कि हम जैसे आम लोगों के लिए इस 30,000 रुपये की ड्रेस को खरीद पाना थोड़ा सा मुश्किल होगा। लेकिन अगर आप इसे अफॉर्ड कर सकती हैं, तो हमारी सलाह तो यही होगी कि आप इसे लेने में बिल्कुल भी देरी न लगाएं क्योंकि ऐसी स्टाइलिश ड्रेस को पहनकर आप जिस भी पार्टी में जाएंगी, वहां पर लोग आप पर से नजरें नहीं हटा सकेंगे।
रेकमेंडेड खबरें
Source link