Thursday, April 18, 2024
HomeNationJitan Ram Manjhi told liquor Sanjeevani and Nitish government minister said justifying...

Jitan Ram Manjhi told liquor Sanjeevani and Nitish government minister said justifying habits

खास बातें

  1. जीतन मांझी ने शराब को संजीवनी बताया था
  2. सरकार ने आलोचना की है
  3. बिहार में शराब पर पाबंदी है

पटना:

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी द्वारा गुरूवार को गरीबों के लिए ‘‘थोड़ा शराब पीने को संजीवनी” बताये जाने संबंधी बयान पर राज्य की नीतीश कुमार सरकार की ओर से सख्त प्रतिक्रिया आयी है जिसने राज्य में 2016 में शराब को प्रतिबंधित कर दिया था. कांग्रेस ने मांझी के बयान से सहमति जताई है. राज्य में शराब को प्रतिबंधित किये जाने संबंधी कानून जब बनाया गया था तब प्रदेश की नीतीश सरकार में कांग्रेस भी शामिल थी. मांझी ने गुरूवार को पूर्णिया में यह बयान दिया था जब उनसे एक तस्वीर दिखा कर सवाल किया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित एक रैली में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अधमरी अवस्था में दिख रहा था.

Bihar News: कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर हमला, अब आरा जिले में फेंके गए पत्थर

सोशल मीडिया में यह तस्वीर वायरल हो गयी थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह व्यक्ति शराब के नशे में है या नहीं. लेकिन आइए हम शराब की खपत के बारे में एक बड़ा बतंगड़ करना बंद करें. दारू कभी कभी दवा के रूप में भी पेश की जाती है. मुझे इसका अनुभव है. बहुत पहले मैं हैजा से पीड़ित था तब एक नुस्खे ने मुझे बचा लिया.”

नीतीश कुमार की JDU को क्यों लगता है कि फिर से मुट्ठी में होगा बिहार?

हम प्रमुख ने कहा, ‘‘थोड़ा शराब पीना काम करने वाले श्रमिकों के लिए संजीवनी के बराबर होता है जो दिन भर कमर तोड़ मेहनत कर अपने घर लौटते हैं .” भाजपा नेता एवं राज्य सरकार में भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने हम अध्यक्ष की आलोचना करते हुए ‘‘उनकी खुद की आदतों को सही ठहराने की मांग” करने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘‘लोग शराब पर प्रतिबंध लगाने से खुश हैं और यह हमेशा के लिए रहने वाला है.”

देखें Video: सिटी सेंटर : बिहार में कन्हैया के काफ़िले पर फिर हुआ हमला

टिप्पणियां


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS