Monday, January 13, 2025
HomestatesUttar PradeshJNUTapes: गार्ड ने कहा- मेरी ड्यूटी नहीं है बोलकर भाग गया पुलिसकर्मी...

JNUTapes: गार्ड ने कहा- मेरी ड्यूटी नहीं है बोलकर भाग गया पुलिसकर्मी – Jnu tapes violence gv thapa security guard sting operation attack on university mask mob abvp

  • JNU Violence: 5 जनवरी 2020 को हुई थी हिंसा
  • JNUTapes में हिंसा में शामिल लोगों का खुलासा

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा मामले में इंडिया टुडे की स्पेशल इन्वे​स्टिगेटिव टीम (SIT) ने अपनी तफ्तीश JNU Tapes में संभावित हमलावरों की पहचान की है. इस स्टिंग ऑपरेशन में एबीवीपी कार्यकर्ता ने हिंसा के लिए खुद लड़के जुटाने की बात को स्वीकारी है. वहीं स्टिंग देखने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे अपनी जांच में शामिल करने का फैसला लिया है. 5 जनवरी को हुई इस घटना को लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने भी कई खुलासे किए हैं.

JNUTapes Aajtak Sting: नकाबपोश बोला, मैंने ही JNU में हिंसा के लिए जुटाए थे लड़के

5 जनवरी को सिक्योरिटी गार्ड जीवी थापा की भी कैंपस में तैनाती थी. उस शाम सरस्वतीपुरम गेट पर जीवी थापा की ड्यूटी थी और उनका काम कैंपस में एंटर करने वाले सभी लोगों की पहचान की जांच करना था. लेकिन 5 जनवरी को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ 10-15 लड़के आए और धमकी देकर कैंपस में जबरन घुसने की कोशिश की.

JNUTapes: इंडिया टुडे ने उतारा हमलावरों का नकाब, ऐसे रची गई साजिश

जीवी थापा ने कहा, ‘कुछ लड़के आए और कहा कि क्या तू भी मार खाना चाहता है? तुम जानते हो कि तुम्हारा क्या होगा? 10-15 लड़के थे. मैंने गेट बंद करने की कोशिश की लेकिन वो लोग जबरन घुस गए. उस वक्त करीब शाम के 7 बजे थे. उन्होंने दरवाजा भी तोड़ दिया. उस दौरान कई लोगों ने शॉल भी ओढ़ा हुआ था.’

JNUTapes Aajtak Sting: स्टिंग ऑपरेशन को अपनी जांच में शामिल करेगी दिल्ली पुलिस

जीवी थापा ने बताया, ‘पुलिस उधर थी. पुलिसवालों को बुलाया लेकिन वो भाग गए. एक पुलिसकर्मी को बुलाया तो उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी नहीं है. मेरे सीनियर को बोलो.’

क्या है मामला?

कई नकाबपोश 5 जनवरी को जेएनयू कैंपस में घुसे और छात्रों के साथ मारपीट की. इस दौरान यूनिवर्सिटी की संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया. इस घटना में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई छात्र घायल हो गए.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100