Thursday, December 5, 2024
HomeBreaking Newsकैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

इंदौर – कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।राहुल गांधी में मैच्योरिटी की कमी है, वह भूल जाते हैं कि वह संवैधानिक पद पर है उनके द्वारा की गई कोई भी हरकत पर पूरी दुनिया की नजर रहती है, कांग्रेस के लोगों को उन्हें सही सलाह देना चाहिए। राहुल गांधी द्वारा कमला हैरिस को लिखे गए पत्र के बाद बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ये बात कही है। रविवार को विधानसभा क्षेत्र एक के दीपावली मिलन समारोह के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कही बात ।महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला करने पर बोले की एकाध कोई खोटा सिक्का रहता है जो चल जाता है, बार-बार नहीं चलता यह हमने देख लिया, इसका हमने जीता जागता उदाहरण देख लिया राजस्थान में हर सर्वे में कांग्रेस की सरकार आने का दावा किया जा रहा था, लोगों ने देख लिया था कि लोकसभा में गलत नरेटिव से काम किया है, इसका एक गाल पर तमाचा हरियाणा ने दे दिया है, महाराष्ट्र दूसरे गाल पर लगा देगा। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर बोले कि डबल इंजन की सरकार रहती है तो सब हो जाता है, बाकी कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है देख लीजिए घोषणा पत्र जारी नहीं कर पा रहे, वेतन नहीं दे पा रहे, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक को देख लीजिए। यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी जनता को किए गए वादे पूरे करेंगे। राज ठाकरे द्वारा जातिगत राजनीति को लेकर उठाए सवाल पर बोले कि कांग्रेस ने हमेशा इस देश में बांटने की राजनीति की है, कभी हिंदू मुस्लिम को बांटा तो कभी हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटा, मुझे कहते हुए गर्व है कि मोदी जी जब से आए हैं, विकास के नाम पर राजनीति कर रहे है। कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना करवाने की बात का जवाब देते हए बोले कि हम जातिगत जनगणना के विरोधी नहीं है, लेकिन हम जातिगत जनगणना के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करने का हम विरोध कर रहे है।कांग्रेस जिस तरह से समाज को बांटकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, उस तरह का लाभ नहीं लेना चहिए,समाज को संगठित करना चाहिए, समाज को तोड़ना नहीं चहिए। कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र के मख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनाव के बाद साइडलाइन करने के आरोप पर बोले कि कांग्रेस अफवाह फैलाने का काम करती है। वही बागेश्वर सरकार द्वारा कुंभ मे गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं देने की बात पर बोले कि यह संत समाज का निर्णय है और हम इसका सम्मान करते है।

बाइट – कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100