भोपाल। मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को भोपाल के डीबी मॉल जाकर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखी। पटवारी के साथ उनकी बेटी और खिलाड़ी मौजूद थे।
जीतू पटवारी ने इस मौके पर कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिये, आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह मूवी है। हमारी सरकार ने इस मूवी को टैक्स फ्री किया है। उनकी मूल भावना है कि हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बन सके। क्यों पुरुष ही बेटियों की सुरक्षा करे, बेटियां खुद अपनी सुरक्षा कर सकें। बीजेपी के विरोध पर मंत्री ने कहा कि बीजेपी हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखती है, बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता है। बीजेपी की नकारात्मक, घृणा फैलाने की बातों से ही देश को आगे लाना है।