https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedkangana ranaut bold corset blouse: कंगना रनौत ने साड़ी के साथ कॉर्सेट...

kangana ranaut bold corset blouse: कंगना रनौत ने साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज पहन, जब ट्रडिशनल लुक में लगा दिया हॉटनेस का तड़का – kangana ranaut had given her traditional saree look a bold twist with corset design blouse

Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

कंगना रनौत ने जिस तरह से खुद को स्टाइलिश दीवा में डेवलप किया है, वह कई लड़कियों के लिए इंस्परेशन की तरह है। यह बाला अब अपने लुक्स से दूसरी हसीनाओं को तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हुए भारतीय और विदेशी फैन्स का दिल जीत लेती है। ऐसा ही एक लुक तब देखने को मिला था, जब कंगना बैंकॉक में एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं।

इस बाला ने कार्यक्रम के लिए इंडियन अटायर को चुना था। कंगना ने तरुण तहलानी की डिजाइन की हुई गोल्डन साड़ी पहनी थी। इस शिमरी साड़ी पर गोल्डन थ्रेड से बेहद बारीक एम्ब्रॉइडरी की गई थी। ब्लिंग एलिमेंट जोड़ने के लिए इस पर सीक्वंस वर्क भी किया गया था।

जब 600 रुपये की साड़ी के साथ करीब 2.50 लाख का पर्स कैरी करती दिखी थीं कंगना रनौत

कंगना के लुक की हाईलाइट उनका ब्लाउज था। ऐक्ट्रेस ने इस देसी लुक में बोल्डनेस का टच ऐड करने के लिए कॉर्सेट डिजाइन ब्लाउज पहना था। इसमें ऑफशोल्डर डिजाइन और स्वीटहार्ट नेकलाइन थी। वहीं वेस्ट पर ट्रांसपैरंट मटीरियल का इस्तेमाल करते हुए टीजिंग इफेक्ट क्रिएट किया गया था।

ब्लाउज की नेकलाइन पर गोल्डन बॉर्डर भी लगाई गई थी, जो उसे साड़ी से मैचिंग बना रही थी। इसके साथ ही लेस और सीक्वंस वर्क भी किया गया था, जो उसके ब्लैक कलर को डल दिखने से बचा रहा था। कंगना ने इस बोल्ड लुक के साथ हेवी जूलरी की जगह बस सिंगल स्टोन पेन्डन्ट का वी-फॉल नेकलेस पहना था।

कंगना का बोल्ड ऐंड ब्यूटीफुल फैशन

ऐक्ट्रेस ने अपने बालों को उनके नैचरल टेक्सचर में रखते हुए, साइड पार्टिशन कर लाइट मेसी लुक दिया था। कंगना ने मेकअप को पूरी तरह से नैचरल टोन रखा था। यह पूरा लुक इतना शानदार था कि लग ही नहीं रहा था कि कंगना ने साड़ी पहनी हुई है। बल्कि उनका लुक तो ऐसा था, जैसे उन्होंने कोई शानदार शीयर गाउन पहना हो।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online