Saturday, April 20, 2024
HomeNationKarnataka cabinet expansion: BJP MLA Basanagouda R Patil alleges CM BS Yediyurappa...

Karnataka cabinet expansion: BJP MLA Basanagouda R Patil alleges CM BS Yediyurappa – सीडी और ब्‍लैकमेल: कर्नाटक कैबिनेट विस्‍तार को लेकर असंतुष्‍ट BJP नेताओं के आरोप झेल रहे CM येदियुरप्‍पा 

'सीडी और ब्‍लैकमेल': कर्नाटक कैबिनेट विस्‍तार को लेकर असंतुष्‍ट BJP नेताओं के आरोप झेल रहे CM येदियुरप्‍पा 

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्‍पा पर असंतुष्‍ट बीजेपी विधायकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं (फाइल फोटो)

बेंगलुरू :

कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ बीजेपी में आंतरिक खींचतान तेज हो गई है, कई नेताओं ने हालिया कैबिनेट विस्‍तार (cabinet expansion)में मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा (Chief Minister BS Yediyurappa) पर निशाना साधते हुए अपने खेमे को ही उपकृत करने का आरोप लगाया है. अपनी ही पार्टी के लोगों के ‘हमले’ झेल रहे सीएम येदियुरप्‍पा ने इन नेताओं को अपनी शिकायत पार्टी नेतृत्‍व तक ले जाने की चुनौती दे डाली है.

यह भी पढ़ें

कर्नाटक में बीजेपी के लिए सब कुछ ठीक नहीं, CM येदियुरप्‍प्‍पा के खिलाफ उठे बगावती सुर…

मुख्‍यमंत्री ने बेंगलुरू में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘यदि बीजेपी विधायकों को कोई शिकायत है तो वे दिल्‍ली जाकर हमारे राष्‍ट्रीय नेताओं से मिल सकते हैं. वे इन नेताओं को सारी जानकारी और अपनी शिकायतें दे सकते हैं. मैं इस पर कोई ऐतराज नहीं करूंगा लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि ऐसी बातें करके वे पार्टी की छवि खराब नहीं करें.’ उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय बीजेपी नेतृत्‍व उनकी शिकायतों पर उचित कदम उठाएगा. 

कर्नाटक के मंत्री ने महिला को कहे आपत्तिजनक शब्‍द तो CM येदियुरप्‍पा ने लगाई फटकार, दी चेतावनी..

गौरतलब है कि कुछ बीजेपी नेताओं ने खुले तौर पर आरोप लगाया है कि सीएम अपनी कैबिनेट में उन्‍हीं लोगों को शामिल कर रहे हैं जो या तो उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर रहे थे या जो उनके गुट के सदस्‍य थे. राज्‍य के एक वरिष्‍ठ बीजेपी नेता बसन्‍नगौडा आर पाटिल ने कहा, ‘येदियुरप्‍पा केवल उन्‍हीं पर  विचार करते या नियुक्‍त करते हैं जिन्‍होंने उन्‍हें या तो एक सीडी के साथ ब्‍लैकमेल किया और उन्‍हें बड़ी राशि दी. दो को मंत्री बनाया गया और एक शख्‍स को पॉलिटिकल सेक्रेटरी बनाया गया है आखिरकार तीनों ने भी सीडी का उन्‍हें ब्‍लैकमेल करने के लिए उपयोग किया था.’ उन्‍होंने कहा कि वफादारी, जाति, वरिष्‍ठता और क्षेत्र पर विचार नहीं किया जा रहा. येदियुरप्‍पा ने हमारे जैसे पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है और जिन्‍होंने उन्‍हें ब्‍लैकमेल किया, सीडी बनाई और सरकार को गिराने की योजना बनाई, उन्‍हें मंत्री पद से नवाजा जा रहा है.’ 

Newsbeep

16 जनवरी से वैक्सीनेशन, PM मोदी करेंगे शुरुआत


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS