lifestyle kiara advani stepped out in chanel crossbody bag
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
जब कियारा आडवाणी के स्टाइल पर फ़िदा हुए फैंस

बहुत कम समय में, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बॉलीवुड में एक बड़ी छाप छोड़ी है। अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा वह अपने कमाल के स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी जानी जाती हैं। जिम लुक से लेकर एयरपोर्ट लुक, समर ड्रेसेस से लेकर कैज़ुअल आउटिंग्स और ग्लैम गाउन से लेकर हैवी एथनिक वियर तक, वह हर आउटफिट को काफी ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कियारा ने उस समय सभी को हैरान कर दिया था जब वह 3000 रुपए की ड्रेस के साथ लाखों का पर्स लिए स्पॉट हुई थीं।
2/7
जब ड्रेस की कीमत सुन चौंक गए सब

अपने 27वें जन्मदिन पर कियारा आडवाणी ज़ारा लेबल की डिज़ाइन की हुई वाइट शिमरी A लाइन ड्रेस में नजर आई थीं, जिसकी कीमत सिर्फ 3000 रुपए थी। मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिप्स और खुले बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे।
3/7
पर्स ने लूटा लोगों का दिल

कियारा ने अपनी वाइट ब्रालेट और ए-लाइन स्कर्ट को चैनेल ब्रांड के गोल्डन और पर्ल डिटेलिंग वाले क्रॉसबॉडी बैग के साथ स्टाइल किया था, जिसकी कीमत लगभग 3,23,584 रुपए थी।
4/7
जब स्टाइल को देख ठनका लोगों का दिमाग

जब भी जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों की बात आती है, तो हमें पता चलता है कि कियारा हमसे अलग नहीं हैं। उन्होंने अपने बिग डे के लिए लक्जरी ड्रेस को छोड़ सिर्फ और सिर्फ स्टाइल पर पैसा खर्च किया था, लेकिन बैग की कीमत ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
5/7
हमेशा की तरह स्टाइलिश

इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि कियारा अपने बर्थडे बैश में काफी स्टाइलिश लग रही थीं। गोल्ड टोंड चोकर हार के साथ स्टेटमेंट रिंग्स और न्यूड स्टाइलटोस उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे।
6/7
स्टेटमेंट-मेकिंग नंबर क्या है?

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का महंगी चीजों से प्यार किसी से छिपा नहीं हैं, लेकिन जब बात स्टेटमेंट-मेकिंग नंबर की आती है तो ये हमारी समझ से थोड़ा परे है। हेड-टर्निंग प्राइस टैग वाले फैशन आइटम्स आज स्टाइल के बाजार को गर्म करने में सबसे आगे हैं। शायद कियारा भी इस बात को अच्छे से जानती हैं।
7/7
इससे पहले भी महंगे जूते-कपड़ों में आ चुकी हैं नजर

खैर, ये कोई पहली बार नहीं है जब कियारा इस तरह के महंगे बैग के साथ नजर आई हों, इससे पहले भी एक्ट्रेस अपनी एक महंगी हील्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।
Source link


