भोपाल: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए एक नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी ने इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर स्थापित की गई है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ज्ञान का केंद्र:इस अवसर पर उपस्थित संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले जी ने कहा कि यह लाइब्रेरी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में कांग्रेस के समृद्ध इतिहास, उसकी विचारधारा, महान नेताओं की जीवनी और प्रेरणादायक साहित्य का विशाल संग्रह उपलब्ध होगा।
विस्तार और सहयोग का आह्वान:डॉ. कामले जी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस लाइब्रेरी का और अधिक विस्तार किया जाएगा ताकि यह पार्टी के हर सिपाही के लिए ज्ञान का केंद्र बन सके। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस नेक कार्य में सहयोग करने और लाइब्रेरी को अपनी पुस्तकें भेंट करने का भी अनुरोध किया।
इस उद्घाटन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेंद्र जोशी जी, कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र गुप्ता जी सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस पहल को कांग्रेस पार्टी की वैचारिक और बौद्धिक जड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।