यह भी पढ़ें: पुरानी चोट के निशान गायब कर देंगी ये घरेलू तरकीबें, अपनाएं ये ट्रिक्स
हेयर एक्सेसरी के अच्छे ऑप्शंस: हमेशा अपने पास हेयर एक्सेसरी के अच्छे ऑप्शंस रखें। बालों को बोरिंग सिंपल लुक से कुछ अलग दिखाना चाहती हैं, तो इसमें कलरफुल और कुछ अलग-अलग डिजाइन की हेयर एक्सेसरी एड करें और देखें कैसे आप सिंपल से ट्रेंडी लुक में चेंज हो जाएंगी। कृति की तरह अपनी कलेक्शन में क्यूट हेयरबैंड्स, बौ और अपनी पसंद के अनुसार हेयर एक्ससरी रखें। कभी जल्दी में या एन्ड-मिनट प्लान में यह बालों को स्टाइलिश लुक देने में बहुत काम आते हैं।
मेकअप रिमूव: कृति सेनन की तरह आपको भी अपने मेकअप से बहुत प्यार होगा, लेकिन कृति कभी भी मेकअप के साथ सोने नहीं जातीं। कृति बताती हैं कि वह मेकअप रिमूव करने के लिए माइल्ड क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करती हैं और हर रात अच्छे से चेहरा धोकर सोती हैं। वह कितनी भी थकी हुई हों, कभी भी मेकअप के साथ नहीं सोतीं। इसलिए आप भी यह ध्यान रखें कि आप कितनी भी थकी हुई हों, कितनी भी देर हो रही हो, मेकअप रिमूव किए बिना सोने न जाएं। रात भर मेकअप को चेहरे पर छोड़ देने से मेकअप पोर्स में चला जाता है, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं और आपके चेहरे के सेल्स पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे एक्ने की समस्या के साथ-साथ फाइन लाइन्स भी जल्दी आ सकती हैं।
ब्राइट कलर की लिपस्टिक: सिंपल-सी ड्रेस के साथ भी अगर आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाती हैं, तो इससे आपका चेहरा निखर जाता है। आजकल पॉप-कलर्स वैसे भी फैशन में हैं। कंट्रास्ट में पॉप-अप या ब्राइट कॉलर की लिपस्टिक हर ओकेजन के लिए आपको तुरंत रेडी कर देती है। कृति अधिकतर वेलवेट-मैट लिपस्टिक पसंद करती हैं। इससे लिप्स ड्राई नहीं होते।
यह भी पढ़ें: जानिए फेस पर क्यों नहीं लगाना चाहिए बॉडी लोशेन, क्या हो सकते हैं नुकसान
ग्लिटरी आई-शैडो: आपको पार्टी के लिए तैयार होना है तो ब्लैक या ब्राउन ऑय-शैडो को भूल जाएं। ग्लिटरी आई-शैडो को ट्राई करने से कतराए नहीं। यह आपकी आंखों को हट के लुक देता है। कलरफुल स्पार्कल को अपने ऑयलिड पर अच्छे से फैलाकर लगाएं। आप ग्रीन, ब्लू, पर्पल ऐसे फंकी कलर्स का चयन कर सकती हैं। कृति को ऑय मेकअप में लिड्स पर एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है। आप भी इस लुक को ट्राई करें और देखें कैसे पॉप कलर के ऑय-शैडो से आपका लुक सबसे अलग दिखेगा।


